मौसम का कहर, 10 साल में दूसरी बार भोपाल में पारा 40 के पार

3/31/2019 11:30:25 AM

भोपाल: मध्यप्रदेश में मार्च के महीने के अंत में गर्मी ने तीखे तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं। लू के थपेड़ों से प्रदेश झुलसने लगा है। शनिवार को राजधानी सहित 18 स्थानों पर लू चली। भोपाल में अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री से. दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री से. अधिक रहा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार भोपाल में पिछले 10 वर्ष में दूसरी बार मार्च में लू की स्थिति बनी है जिसका कारण पड़ोसी राज्यों से आने वाली गर्म हवाएं हैं।



शनिवार को सबसे अधिक तापमान खरगोन, खजुराहो और दमोह में 43 डिग्री दर्ज किया गया। भोपाल, बैतूल, धार, गुना, ग्वालियर, होशंगाबाद, खरगोन, शाजापुर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, नौगांव, सागर, टीकमगढ़ और उमरिया लू की चपेट में रहे।मौसम विभाग की मानों तो दो दिन तक गर्मी से हल्की राहत मिलने के आसार हैं। कुछ जिलों में हल्की बारिश की आशंका भी है। बूंदाबांदी होने से तापमान में गिरावट हो सकती है।

 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR