MP के इस जिले में बनेगा देश का दूसरा तुलसी मानस मंदिर

2/19/2020 4:39:09 PM

रायसेन(नसीम अली): रायसेन जिले के उदयपुरा तहसील के ग्राम पांजरा मठी धाम में कई वर्षों से हनुमान महाराज का प्राचीन मंदिर है। यहां अब भारत का दूसरा विशाल मंदिर बनाया जा रहा है। पहला तुलसी मानस मंदिर वनारस में है जिसमें रामायण लिखी गई है। रायसेन उदयपुरा के मठी धाम में बन रहा है।



अब भारत का दूसरा विशाल मंदिर रायसेन में बनेगा जिसमें 12 छोटे छोटे मंदिर होंगे और मार्वल पत्थर लगी दीवारों पर संपर्ण रामायण लिखी जाएगी। तीन वर्ष से यहां जनसहयोग से निर्माण चल रहा है जिसमें अभी तक 4 करोड़ रुपये का काम हो गया है। वहीं लगभग 21 करोड़ रुपये का काम होना बाकी है।

इस प्राचीन मंदिर यहां संकट मोचन के दर्शन करने आसपास सहित कई दूर दराज से लोग आते है। मान्यता है कि इस मंदिर में जो भी सच्चे मन से पवनपुत्र बजरंगबली से मांगता है उस की मनोकामनाएं पूरी होती है।



कई लोग यहां भंडारा कराते है यहां कई नर्मदा परिक्रमा में आने वाले साधु संतो को महंत रामकृपालदास भोजन कराते है। खासकर मंगलवार शनिवार को यहां भक्तों का जमावड़ा लगा रहता है। लोग आते है और भजन पूजा पाठ करते है।

meena

This news is Edited By meena