सभापति बनाने को लेकर बीजेपी की गुप्त बैठक, कांग्रेस ने बोली ये बात

7/25/2022 5:07:42 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): भले ही ग्वालियर में कांग्रेस का मेयर (gwalior mayor of congress) बनना तय माना जा रहा है। लेकिन सभापति (chairman) को लेकर बीजेपी खुलकर मैदान में है और वह अपना सभापति बनाने की तैयारी में जुटी है। ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह चौहान (pradhuman singh tomar) ने बंगले पर पार्षदों की गोपनीय मीटिंग रखी गई थी। जिसमें बीजेपी के पार्षदों ने हिस्सा लिया है। ये बैठक मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर के बगलें पर बंद कमरे में हुई है। जिसमें सभापति को लेकर मंत्री ने बीजेपी (bjp) के पार्षदों के साथ रणनीति के साथ चर्चा की है।

बीजेपी में चल रही है जमकर गुटबाजी: कांग्रेस 

कहा जा रहा है कुछ भी हो जाए, सभापति बीजेपी का होना चाहिए। वहीं पार्षद और मंत्री ने भी दावा किया है कि उनके पास नंबर भी है। इसलिए पार्षद सभापति, बीजेपी का होगा। वहीं कांग्रेस (congress) के पास भले ही पार्षदों के नंबर कम है, लेकिन उसका दावा है। बीजेपी के असंतुष्ट पार्षद उनके सभापति के लिए वोट करेंगे। इसके साथ ही कांग्रेस को निर्दलीय पार्षदों का साथ भी साथ मिल रहा है। इसलिए ग्वालियर नगर निगम (gwalior nagar nigam) में मेयर कांग्रेस और अब सभापति (chairman) भी कांग्रेस का होगा।

 

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh