इंदौर में धारा-144 का उल्लंघन, पुलिस और कांग्रेसियों के बीच हुई हाथापाई

2/17/2021 3:04:56 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को शहर में प्रदर्शन किया। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता वाहनों को धक्का लगाकर मधुमिलन चौराहे से रीगल गांधी प्रतिमा तक ले गए।

प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस दल और एसडीएम मौके पर पहुंचा। इस दौरान पुलिस और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हुई। इस दौरान पुलिस ने करीब 10 यूकां के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में एक बार फिर से धारा 144 लागू कर दी गई है। अब बिना अनुमति कहीं भी जुलूस, मौन जुलूस, रैली, सभा, आमसभा, धरना प्रदर्शन आयोजित नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा किरायेदारों, होटल, लॉज, धर्मशाला में रुकने वाले व्यक्तियों की जानकारी देना भी अनिवार्य कर दिया गया है।

यदि इस दौरान किसी ने भी कानून का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी हिमांशुचंद्र ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। ये आदेश 15 अप्रैल 2021 तक प्रभावशील रहेंगे।

shahil sharma

This news is Content Writer shahil sharma