राजस्व, आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही, पुलिस को देख चलती भट्टियां छोड़ भागे आरोपी

6/1/2021 9:58:19 PM

छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर के हरपालपुर में आबकारी एवं पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 20 लीटर कच्ची शराब, 5 ड्रम लहान 3000 लीटर जब्त की। इसकी कीमत करीबन 30,000 रुपए आंकी गई है। पुलिस ने सारी सामग्री मौके पर ही नष्ट कर दी। जानकारी के मुताबिक, जैसे ही पुलिस ने ग्राम सरसेद कबूतरा डेरा में दबिश दी पुलिस को आता देख कर समस्त डेरे वाले भाग खड़े हुए।



यह कार्रवाई कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक महोदय सचिन शर्मा के निर्देशन में एसडीओपी कमल कुमार जैन के मार्गदर्शन में हुई। इस टीम में नायब तहसीलदार झाम सिंह राजस्व टीम, आबकारी उप निरीक्षक राजेंद्र बिलबार आबकारी टीम, थाना प्रभारी मोहम्मद याकूब खान व पुलिस टीम ने संयुक्त कार्यवाही के तहत महिला किरण कबूतरा के कब्जे से देसी महुआ की बनी शराब करीबन 20 लीटर जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की।

meena

This news is Content Writer meena