MP: चुनावी समय में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी, 20 दिन में 15 करोड़ कैश और ज्वैलरी जब्त

4/4/2019 3:42:59 PM

भोपाल: लोकसभा चुनाव को लेकर एमपी में पुलिस सतर्क हो गई है। इसी कड़ी बड़े पैमाने पर सर्चिंग अभियान चलाए जा रहे हैंं। चुनाव से पहले शुरुआती दौर में हुई करोड़ों की जब्ती ने खुफिया एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं। 




सूबे की 29 लोकसभा सीटों पर चुनाव में बड़े पैमाने पर कालेधन के इस्तेमाल के इनपुट मिले हैं। आचार संहिता लगने के बाद हरक़त में आई खुफिया एजेंसियों के हाथ मात्र बीस दिन में पंद्रह करोड़ कैश और ज्वैलरी लगी है। इतने बड़े पैमाने पर जब्ती के बाद चुनाव आयोग के भी कान खड़े हो गए हैं। आयोग मात्र बीस दिन में हुई करोड़ों की जब्ती के बाद हैरान है। आशंका है कि इस पैसे का इस्तेमाल कहीं चुनाव में तो नहीं होना था। 



प्रदेश में बीते बीस दिन में हुई  ये कार्रवाई 

  • 5 करोड़ कैश ज़ब्त
  • 5 करोड़ की अवैध शराब
  • 2 करोड़ का मादक पदार्थ
  • 44 लाख की ज्वैलरी

suman

This news is suman