पुलिस छापे में लाखों की अवैध शराब जब्त, चुनाव में खपाने की थी तैयारी

10/9/2018 1:34:25 PM

मंदसौर : मंदसौर पुलिस ने चुनाव से पहले अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्ररी का फंडाफोड किया है। मंदसौर एसपी मनोजसिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि सीतामउ थाना क्षेत्र के ग्राम लोगणी में देशी शराब बनाने की बड़ी फैक्टरी संचालित हो रही है। तुरंत टीम गठित हुई,करीब 50 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी टीम में शामिल थे। हाईटैक अंदाज में पुलिस ने अवैध फैक्ट्री का ठिकाना ढूंढ निकाला। ड्रोन कैमरे से स्पॉट डिटेक्ट हुआ और पुलिस ने अवैध फैक्टरी पर छापा मारा। इस दौरान करीब ढाई हजार लीटर स्प्रीट को जब्त किया गया। इस मामले में लोगणी निवासी कमलसिंह सहित तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
चुनाव में नकली और जहरीली शराब खपाने की सूचना 
इस कार्रवाई में मौके से काफी मात्रा में खाली क्वार्टर भी जब्त किए गए हैं। 2500 लीटर स्प्रीट से करीब बीस हजार पेटी देशी शराब बनाई जा सकती थी, जिसकी कीमत करीब 70—80 लाख होती है। चुनाव में नकली और जहरीली शराब खपाई जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। इस पर एसपी ने तुरंत एक्शन लिया। 

suman

This news is suman