भोपाल से कोविड-19 के सैंपल विशेष विमान से जांच के लिए पुडुचेरी भेजे

4/24/2020 3:26:22 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश में कोरोना की जांच में तेजी के लिए ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग की जा रही है। शुक्रवार को भोपाल से कोविड-19 के सैंपल विशेष विमान से जांच के लिए पुडुचेरी भेजे गए हैं। ये सैंपल विशेष विमान स्टेट हैंगर से रवाना किए। कैप्टन विश्वास और कैप्टन मसजिद विशेष विमान लेकर पुडुचेरी के लिए रवाना हुए। स्टेट हैंगर से सेनिटाइज करके विमान में सैंपल्स लोड किए गए।



आपको बता दें कि इंदौर के बाद अब भोपाल में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। शुक्रवार को ताजा आई रिपोर्ट के अनुसार अब नए 37 कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए हैं। इससे पहले गुरुवार को भोपाल में 25 संक्रमित मामले सामने आए थे, अब तक जिले में कुल मरीजों का आंकड़ा 365 पहुंच गया है। वहीं अब तक प्रदेश में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 1712 हो गई है।

meena

This news is Edited By meena