कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय ने किया अपना मोबाइल switch off, जानिए वजह
Friday, Apr 03, 2020-12:18 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मध्य प्रदेश में 10 साल मुख्यमंत्री रहे दिग्विजय सिंह ने अपना पर्सनल मोबाइल बंद कर लिया है। उन्होंने मोबाइल बंद करने की अपनी मजबूरी बताते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है। इसके साथ ही उन्होंने दो अन्य नंबर शेयर करते हुए लिखा कि जो कोरोना संकट में बात करना चाहता हो उनके लिए में इन नंबरों पर उपलब्ध रहूंगा।
ये वो फोन कॉल्स हैं जो 4/5 दिनों से मुझे परेशान कर रहे हैं। मैंने एमपी के डीजीपी को शिकायत भेजी। मैंने सर्विस प्रोवाइडर से भी बात की लेकिन ये बंद नहीं हो रहे। अफ़सोस इस हालत में मुझे अपने मोबाइल नंबर को ही बंद करना पड़ रहा है। pic.twitter.com/PTghiyOGHt
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 3, 2020
जानकारी के अनुसार, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें कोई गैर नंबर से कॉल कर के परेशान कर रहा है। जिसकी शिकायत उन्होंने एमपी के डीजीपी को भेजी है। इसके साथ ही सर्विस प्रोवाइडर से भी बात की है लेकिन ये बंद नहीं हो रहे। इसके साथ ही उन्होंने अफ़सोस जताते हुए कहा कि कोरोना के इस संकट में उन्हें अपना मोबाइल बंद करनना पड़ रहा है।
कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण मैं भोपाल के लैंड लाइन नंबर पर उपलब्ध हूँ।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 3, 2020
0755-2441788
0755-2441790
0755-2661550
आप मुझसे सम्पर्क कर सकते हैं।
इन नंबरो पर कर सकते हैं संपर्क
दिग्विजय सिंह ने अपना मोबाईल स्विच ऑफ करने के बाद कुछ लैंडलाइन नंबर शेयर करते हुए कहा कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण मैं भोपाल के लैंड लाइन नंबर पर उपलब्ध हूँ। 0755-2441788 0755-2441790 0755-2661550 आप मुझसे सम्पर्क कर सकते हैं।