जूनियर डॉक्टरों के समर्थन में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने भी किया बंद, बोली- डॉक्टरों की मांग माने सरकार

6/4/2021 6:18:05 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत आने वाले जयारोग्य अस्पताल समूह में काम करने वाले सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स ने भी जूनियर डॉक्टर्स के समर्थन में आज से काम बंद कर दिया है। उनका कहना है कि हमारे साथी कई सालों से लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी मांग नहीं मान रही है यही कारण है कि हम लोग भी उनके समर्थन में आज से काम बंद हड़ताल पर रहेंगे।

ग्वालियर में रेजिडेंट डॉक्टर की संख्या लगभग 60 के आसपास है। वहीं जूनियर डॉक्टर के बाद अब सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल से अस्पताल में स्थितियां बिगड़ने लगी है। इसको लेकर जयारोग्य अस्पताल समूह के अधीक्षक डॉ आरकेएस धाकड़ का कहना है कि किसी भी परिस्थिति में मरीज को परेशान नहीं होने दिया जाएगा, डॉक्टर की कमी ना हो इसके लिए सीएमएचओ ऑफिस की तरफ से उन्हें 15 डॉक्टर उपलब्ध हो गए हैं इसके अलावा दतिया और शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के डीन से बात हुई है वह भी जल्दी उस डॉ0 का अस्पताल में सेवाएं देने के लिए भेज रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रेजिडेंट डॉक्टर सरकारी सेवा में है और उन्हें हड़ताल पर जाने का कोई अधिकार नहीं है, इसको लेकर मेडिकल कॉलेज के डीन से उनकी बात हुई है निश्चित तौर पर आने वाले समय में डीन उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करेंगे। उन्होंने कहा कि यह वक्त महामारी का है ऐसे में किसी भी डॉक्टर को हड़ताल पर जाने के बारे में नहीं सोचना चाहिए था, वह लगातार जूनियर डॉक्टर से भी बात कर रहे हैं थोड़ी देर पहले ही उनकी चिकित्सा शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत हुई है, सरकार जूनियर डॉक्टर की मांगे मानने के लिए तैयार है, ऐसे में आवश्यक है कि अब जूनियर डॉ भी अपनी जिद को छोड़े और काम पर वापस लौटे ताकि मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari