खंडवा में जंगल में मिली युवक की लाश फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
Wednesday, Jan 22, 2025-11:54 AM (IST)
खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के जंगल में एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, फिलहाल पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली है। घटना मंगलवार जावर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां कालेश्वर कमलिया जंगल के चौकीदार ने जावर पुलिस को सूचना दी की जंगल में लखन गांव की पगडंडी रास्ते पर एक बाईक एवं उसके पास शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही जावर थाना प्रभारी गंगा प्रसाद वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की है।
जांच में अज्ञात पुरुष की तलाश करने के उपरान्त शिनाख्त राजू उर्फ राजकुमार पिता सखाराम उम्र 40 वर्ष निवासी टपाल चाल बडा अवार थाना कोतवाली जिला खंडवा होना पाया गया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव पीएम के लिए सौंप दिया गया, टिआई गंगा प्रसाद वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी, फिलहाल मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है बताया जा रहा है।