MP सरकार में मंत्री और बागी विधायक इमरती देवी के सरकारी बंगले में आग लगने से फैली सनसनी

3/19/2020 12:58:09 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): मध्यप्रदेश में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच आज ग्वालियर झांसी रोड स्थित मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री इमरती देवी के सरकारी बंगले पर आग लगने की खबर से सनसनी फैल गई। वहीं आग लगने का कारण  शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है, लेकिन फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की मदद से इस आग पर काबू पाया गया।

सिंधिया के समर्थन में बागी घोषित की गई मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री इमरती देवी इन दिनों बेंगलुरु में हैं। उनका झांसी रोड स्थित बंगला नंबर 44 ए  खाली पड़ा हुआ है। वहां सिर्फ एक सुरक्षा गार्ड मौजूद होता है जो बंगले की देखरेख करता है। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। वहीं आगजनी की इस घटना में बंगले के भीतर कोई नुकसान नहीं पहुंचा, जबकि वेटिंग रूम और टीन शेड के आसपास जो घास और प्लास्टिक का सामान था वह जलकर खाक हो गया है।

Jagdev Singh

This news is Edited By Jagdev Singh