होमवर्क न करने पर 6 दिनों में 168 थप्पड़ मारने की सुनाई थी सजा, शिक्षक पहुंचा जेल

5/15/2019 2:27:57 PM

भोपाल: होमवर्क न करने पर छात्रा को दंड देने के मामले में एक शिक्षक को जेल भेज दिया गया है। शिक्षक की जमानत अर्जी रद्द करते हुए थांदला न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोर्ट ने खारिज कर दी है। मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना 2018 की है जहां झाबुआ जिले में थांदला के जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा की छात्रा को होमवर्क नहीं करने पर शिक्षक मनोज वर्मा द्वारा कक्षा की अन्य छात्राओं से 6 दिनों में 168 थप्पड़ लगाने की सजा सुनाई थी। जिसके बाद छात्रा के पिता शिव प्रताप सिंह ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था।

बता दें कि, बीते सोमवार को शिक्षक ने थाने में सरेंडर कर दिया था। जिसके बाद शिक्षक ने झाबुआ कोर्ट में जमानत अर्जी लगाई थी। थांदला में एडीपीओ और मीडिया सेल प्रभारी वर्षा जैन ने बताया कि जज जय पाटीदार ने शिक्षक की जमानत अर्जी को खारिज करते हुए जेल भेजने का आदेश दिया है।

 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR