इंदौर में सीरो सर्वे दो की शुरुआत, जांच के लिए जुटे 27 दल

11/11/2021 6:36:04 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में सीरो सर्वे दो की विधिवत शुरुवात हुई। इसमें 27 दल लगाए गए हैं, जो 530 बच्चों का दोबारा एंटीबॉडी का सर्वे करेंगे। संभागायुक्त इंदौर डॉक्टर पवन शर्मा ने टीम को शुभकामनाएं देकर फील्ड में रवाना किया।

आपको बता दे कि में हुए पहले दौर में हुए सीरो सर्वे में 2000 बच्चों में कोरोना एंटीबॉडी टेस्ट किया गया था जिसमें भगभग 1600 बच्चों में एंटीबॉडी पाई गई थी। इसी संदर्भ में चयन लॉटरी सिस्टम के माध्यम से गुरुवार को सर्वे दो का शुभारंभ किया गया। एमजीएम डीन मेडिकल कॉलेज डॉक्टर संजय दिक्षित, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डागरिया और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सत्या सहित अन्य अधिकारी मौके पर रहे और फील्ड में जाने वाली टीम को प्रशिक्षण देते हुए सैंपल किस तरह किया जाए यह भी बताया। सर्वे का उद्देश्य यह जानना है कि बच्चों में लहर आती है जिसमें की बच्चों के हमें चिकित्सकीय प्रबंधन किस तरह करना होगा इसकी जानकारी हमें सर्वे में पहले ही मिल जाएगी।

meena

This news is Content Writer meena