अन्तर्राजीय चोर गिरोह के सात आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद, 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद मिली कामयाबी

3/18/2022 4:22:52 PM

शहडोल (अजय नामदेव): पुलिस ने एक मोबाइल दुकानदार को होली के त्यौहार में बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल शहडोल जिला मुख्यालय के ह्रदय स्थल गांधी चौराहे स्थित एक मोबाइल दुकान में एक माह पहले हुई लाखों के चोरी का बड़ा खुलासा करते हुए अन्तर्राजीय दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा के गैंगेस्टर चोर को पकड़ चोरी का माल बरामद किया है। इस चोरी का खुलासा 2 सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुआ है। शहडोल पुलिस के इस चैलेंजिग चोरी के खुलासा का हर ओर तारीफ हो रही है। लोग यही कह रहे कि पुलिस हो तो शहडोल जैसी। 

11 लाख से अधिक के मोबाइल हुए थे चोरी 

शहडोल जिला मुख्याल के ह्रदय स्थल कहे जाने वाले गांधी चौराहे स्थित आकाश मोबाइल शॉप में 12 फरवरी की रात अज्ञात बदमाशों ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे 148 स्मार्ट मोबाइल महंगे फोन, 11 लाख से अधिक कीमती मोबाइल चोरी कर रफूचक्कर हो गए थे। शहडोल एसपी अवधेश गोस्वामी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम गठित कर चोरी के मामले का खुलासा करने में जुट गई थी।

200 सीसीटीवी कैमरों से हुआ खुलासा 

शहडोल जिले के ब्यौहारी से लेकर मुरैना होते हुए दिल्ली मार्ग तक लगभग 200 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद 1 हजार किलोमीटर दूर से आए चोरों तक पहुंचकर उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए चोर गाड़ी का नंबर बदलकर एमपी पासिंग गाड़ी का फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चोरी कर पुलिस को गुमराह कर रहे थे। पकड़े गए अन्तर्राजीय चोर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद सहित दिल्ली, नोएडा से 7 चोरों को पकड़ा है।  

2 लाख 56 हजार रुपए नगदी बरामद 

पकड़े गए चोरों कें पास से चोरी में उपयोग हुई एक कार, लोहे के कटर, चोरी के बेचे हुए मोबाइल की 2 लाख 56 हजार रुपए नगदी, 18 मोबाइल, 100 मोबाइल चार्जर, 4 स्मार्ट वॉच, सहित अन्य सामग्री कुल 18 लाख रुपए का मशरूका जब्त कर कार्रवाई की है। शहडोल पुलिस के इस चैलेंजिग चोरी के खुलासा का हर ओर तारीफ हो रही है।

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh