पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कमलनाथ के खिलाफ मैदान में उतरे BJP प्रत्याशी सहित कई कार्यकर्ता गिरफ्तार

5/21/2019 4:20:04 PM

छिंदवाड़ा: जिले में विधानसभा उप चुनाव के बीजेपी प्रत्याशी विवके बंटी, पोलिंग एजेंट समेत 20 से अधिक बीजेपी नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि इनके खिलाफ यह कार्रवाई आचार संहिता के उल्लंघन के मामले तहत की गई है। अचानक हुई इस कार्रवाई के बाद प्रदेश की राजनीति में अचानक भूचाल सा आ गया है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी हो गया है। बीजेपी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने इस सारी घटना के पीछे सीएम का हाथ बताया है और कहा कि कमलनाथ लोकसभा चुनाव में मिलने वाली हार के डर से बौखला गए हैं। 



जानकारी के अनुसार, मंगलवार को छिंदवाड़ा पुलिस ने बीजेपी के विवेक बंटी साहू सहित बीजेपी के समस्त पोलिंग एजेंट ओर कार्यकर्ताओं को अचानक धारा 188 सहित विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया है। उनमें प्रमुख रूप से बंटी साहू, योगेश सदारंग, धर्मेंद्र मिगलानी, अरविन्द राजपूत, अरुण शर्मा,अंकुर शुक्ला सहित भाजपा के 20 से ज्यादा नेता शामिल हैं। बीजेपी प्रत्याशी विवेक साहू बंटी ने बताया कि मतगणना को प्रभावित करने के लिए सीएम कमलनाथ की छिंदवाड़ा पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरह काम कर रही है। बावजूद इसके बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता मजबूती से कमलनाथ के कुशासन के विरुद्ध अपनी लड़ाई जारी रखेगा। 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR