शिवराज कैबिनेट मीटिंग में कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर, कारखाना अधिनियम को मिली मंजूरी

5/12/2020 4:49:31 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज वल्लभ भवन में मंत्रिमंडल से अहम मीटिंग की। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट के फैसलो की जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में लॉकडाउन को लेकर सरकार ने जनता से सुझाव मांगे हैं। जनता क्या चाहती है। इसको लेकर मंत्री फीड बैक दें। इसके अलावा, सभी राजनैतिक दलो के अध्यक्षों से भी सीएम लॉक डाउन बढाने या हटाने को लेकर फैसला करेंगे, जिसका अंतिम फैसला केंद्र को भेजा जाएगा।



प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्यमंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि बैठक में निवेश को लेकर भी चर्चा हुई है। जहां मंत्री बात नहीं कर पाएंगे, वहां जिला कलेक्टर से कल तक बात करेंगे। E paas को लेकर लगातार मोनिटरिंग की जा रही है। अलग अलग जगहों पर बात हुई हुई है, जो उद्योग बंद है वह जल्दी शुरुआत करेंगे। सिंगल विंडो की भी व्यवस्था की है, 10 से अधिक और उससे अधिक श्रमिक रखने की मंजूरी हुई है। कारखाना अधिनियम में बदलाव 8 की जगह 12 घंटे काम को मंजूरी मिली है। आज से ही यह कानून लागू हो जाएगा। भोपाल में दुकानें रात 12 बजे तक खुल सकेंगी। किसानों के लिए मंडी समिति रहेगी, किसान प्राइवेट और सरकारी मंडी में भी जा सकते है। हमारे पास 71 निवेश के क्षेत्र है और 12 विकसित क्षेत्र है। कोरोना से कोई भी मौत ना हो इसका हमारा प्रयास है। वहीं श्रमिकों का बाहर से आने का सिलसिला लगातार जारी है। इसलिए कोरोना के पॉजिटिव मरीजों में बढ़ौतरी हो सकती है।

meena

This news is Edited By meena