दौरे से पहले शाह का विरोध,  ''वापस जाओ'' के लगाए पोस्टर

10/5/2018 2:00:59 PM

इंदौर : भाजपा  के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के मध्यप्रदेश दौरे से पहले विरोध शुरु हो गया है। एक तरफ करणी सेना ने उन्हें उज्जैन में आने पर काले झंडे दिखाने की धमकी दी है, वही दूसरी तरफ इंदौर में अमित शाह वापस जाओ के पोस्टर लगाए गए है।ये पोस्टर राजवाड़ा में लगाए गए है, जहां शाह पहुंचकर देवी अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात राजवाड़ा से नंदलालपुरा तक घूमकर व्यापारियों से चर्चा करने वाले थे।हालांकि इस चेतावनी की बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। चप्पे चप्पे पर आसामजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है।

ये पोस्टर कांग्रेसियों द्वारा लगाए गए है और सभी व्यापारियों से दुकाने बंद कर विरोध करने की अपील की गई है। राजवाड़े पर अहिल्या उद्यान पर लगे पोस्टरों पर लिखा है कि ‘अमित शाह वापस जाओ।’ इसके अलावा क्षेत्र में व्यापारियों को काले झंडे बांटकर उनसे अनुरोध किया गया कि गुरूवार को  वे अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और दुकानों पर काले झंडे लगाकर अमित शाह का विरोध करें। शहर अध्यक्ष प्रमोद टंडन, विनय बाकलीवाल, विवेक खंडेलवाल, गिरीश जोशी के नाम से ये पोस्टर लगाए गए हैं।पोस्टरों में प्रदेश सरकार को बलात्कार में नंबर वन, अपराधों में नंबर वन,बेरोजगारी में नंबर वन, किसानों की आत्महत्या के नंबर वन,कुपोषण में नंबर वन बताया गया है।वही घोटालों और महंगाई को लेकर भी हमला बोला गया है।
 

suman

This news is suman