9 से सवा 9 बजे तक बिजली बंद रखें...शहर काजी ने मुस्लिम समाज से की अपील, जानिए पूरा मामला
Wednesday, Apr 30, 2025-05:35 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : खंडवा शहर में बिजली बंद रखने को लेकर सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। मैसेज शहर काजी सैय्यद निसार अली ने पोस्ट किया हैं। जिसमें उन्होंने शहर के मुस्लिम समाज से अपील की है कि वक्फ कानून बिल के विरोध में आज रात 9 बजे से लेकर 9.15 बजे तक सभी अपने घर की बिजली बंद कर बिल संशोधन का खुलकर विरोध करें।
वीडियो...