पुल पर रस्सी से लटक कर रील बना रहा था, रस्सी टूट गई, जान चली गई, दोस्तों के साथ घूमने आया था अंश
Monday, Oct 13, 2025-01:42 PM (IST)
शहडोल: मध्यप्रदेश में रील बनाने की सनक एक बार फिर मौत बनकर सामने आई है। शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नवलपुर में एक किशोर की सोन नदी में छलांग लगाने के बाद लापता होने की घटना से हड़कंप मच गया।

शनिवार को बुढ़ार निवासी अंश पनिका अपने तीन दोस्तों के साथ सोन नदी घूमने आया था। दोस्तों ने बताया कि अंश रील वीडियो बनाने के लिए पुल से रस्सी बांधकर नीचे लटक रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नदी में गिर पड़ा। रविवार को वायरल हुए वीडियो ने पूरे घटनाक्रम की सच्चाई सामने ला दी, वीडियो में अंश को पुल से रस्सी के सहारे लटकते और उसके बाद पानी में गिरते हुए साफ देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि रील शूट करने के दौरान ही यह हादसा हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रेस्पॉन्स फोर्स (SDERF) की सात सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया। अब तक करीब 7 किलोमीटर तक खोजबीन की जा चुकी है, लेकिन अंश का कोई सुराग नहीं मिला है। स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीम की तलाश रविवार देर शाम तक जारी थी।

