शहीद संदीप यादव की आज होगी अंतिम विदाई, CM ने पुष्प चक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

6/14/2019 9:33:43 AM

देवास: कश्मीर के अनंतनाग में शहीद हुए देवास के कुलाला गांव के वीर सैनिक संदीप यादव को आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। उनका पार्थिव शरीर पूरे राजकीय सम्मान के साथ आज उनके पैतृक गांव पहुंचेगा। जिसके बाद करीब 10 बजे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। इस दौरान मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी मौजूद रहेंगे।

PunjabKesari

बता दें कि, इससे पहले गुरुवार रात को शहीद का पार्थिव शरीर भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट लाया गया। इस दौरान एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहां मुख्यमंत्री  कमल नाथ ने शहीद जवान संदीप यादव के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी।

PunjabKesari

इसके अलावा मंत्री पीसी शर्मा, मंत्री सज्जन सिंह, मंत्री ओमकार मरकाम, मंत्री सचिन यादव मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर, मंत्री आरिफ अकील, विधानसभा अध्यक्ष एमपी प्रजापति, बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा समेत तमाम नेताओं के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी।|

PunjabKesari

वहीं, भोपाल पहुंचे जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि शहीद संदीप यादव की परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक मकान दिया जा रहा है। GAD को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। शहीद के परिजनों की सरकार हर संभव मदद करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News