शक्ति दीदी” नेशनल हाईवे 44 स्थित श्रीराम पेट्रोल पंप पर शक्ति दीदियों ने संभाली फ्यूल डिलेवरी वर्कर की कमान

Wednesday, Mar 05, 2025-06:53 PM (IST)

डबरा। (भरत रावत): महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए ग्वालियर जिले में "शक्ति दीदी" पहल के तहत जरूरतमंद महिलाओं को फ्यूल डिलीवरी वर्कर की जिम्मेदारी दी जा रही है। बुधवार, 5 मार्च को कलेक्टर रुचिका चौहान और डबरा एसडीएम दिव्यांशु चौधरी की उपस्थिति में जय बालाजी फ्यूल्स, घाटमपुर नगर भितरवार पर मुस्कान साहू और करिश्मा रावत, जबकि श्रीराम फिलिंग स्टेशन, न्यू डबरा बायपास पर कशिश खान और शबनम जाटव को यह जिम्मेदारी सौंपी गई।

PunjabKesariग्वालियर में पहले से 19 महिलाएं इस भूमिका में कार्यरत थीं, और अब यह संख्या बढ़कर 27 हो गई है। प्रशासनिक अधिकारियों ने पेट्रोल पंपों पर पहुंचकर महिलाओं को कार्यभार सौंपा। वहीं कलेक्टर रुचिका चौहान ने पुष्प हार पहनाकर उन्हें बधाई दी। फ्यूल स्टेशन पर तैनात "शक्ति दीदी" के रूप में नियुक्त महिलाओं की ड्यूटी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। इस पहल से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार के नए अवसर देने में सहायता मिल रही है।

वहीं, ग्वालियर जिले में जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू हुई "शक्ति दीदी" पहल को शानदार प्रतिक्रिया मिली है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के गरीब, युवा, महिला और किसान सेवा के संकल्प के तहत यह पहल शुरू की गई। इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं और उनकी सुरक्षा के लिए पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी की निगरानी की जा रही है।

PunjabKesariकलेक्टर ने बताया कि पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल की मात्रा शासन के नियमानुसार पेट्रोल में मिलकर आ रहा है जिससे पुरानी टू-स्ट्रोक , थ्री स्ट्रोक गाड़ियों में समस्या आ रही है, जबकि नई फोर-स्ट्रोक गाड़ियों पर असर नहीं है। इस संबंध में इंडियन ऑयल व अन्य कंपनियों को जानकारी दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News