भाजपा पार्षद के घर छापेमारी, 30 हजार किलो महुआ हुआ बरामद

10/31/2018 4:35:53 PM

झाबुआ: प्रदेश में आचार संहिता को हर रोज चुनौती दी जा रही है। इस बार तो सत्ताधारी बीजेपी नेता द्वारा ही आचार संहिता के उल्लघंन का सनसनी खेज मामला सामने आया है। आबकारी और पुलिस विभाग की दो अलग अलग संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में महुआ लाहन और अवैध शराब बरामद हुई है। आश्चर्य तो यह है कि इस गोरखधंधे में बीजेपी नेता शामिल है। पुलिस ने पेटलावद के तलावपाडा में बीजेपी महिला पार्षद के घर छापेमारी की।

पुलिस को मौके से 105 लीटर अवैध शराब और 500 किलो महुआ लाहन मिला। इतना ही नहीं पेटलावद के ही काजलीया गांव में 225 लीटर महुए की शराब और 25 हजार किलो महुआ लाहन बरामद किया गया।शराब की दस भट्टियों को भी नष्ट किया गया। जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि आबाकारी विभाग ने तीन आरोपियों गिरफ्तार किया। जबकि 7 लोग फरार हो गए। बीते दिनों पुलिस ने सांसद कांतिलाल भूरिया के रिश्तेदार के घर से 7 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की था। इन कार्रवाई से स्पष्ट है कि झाबुआ में नेताओं के तार अवैध शराब के कारोबार से जुड़े हुए हैं। 

suman

This news is suman