स्कूल की अव्यवस्था देखकर भड़की विधायक राजश्री, मौके पर ही लगा दी शिक्षकों की क्लास

2/5/2022 6:22:24 PM

शमशाबाद (धर्मेंद्र): ग्रामों के दौरा निकली शमशाबाद विधायक राजश्री सिंह ने अव्यवस्था को लेकर क्लास लगा दी। विधायक ग्राम पंचायत सनागन के ग्राम टांडा के प्राथमिक शाला स्कूल पहुंची, यहां विधायक ने स्कूल की जर्जर हालत देखकर और ग्रामीणों को बुलाया। उन्होंने स्कूल के बारे में जानकारी हासिल की और पाया कि यहां के स्कूल में सिर्फ 2 शिक्षक पदस्थ हैं। जो कभी कभार ही स्कूल में पढ़ाने आते हैं। ऐसे में स्कूल के बच्चों को मध्यान्ह भोजन भी नहीं दिया जाता है।

शिक्षकों को बुलाकर लगाई फटकार

ग्रामीणों ने बताया कि यहां पदस्थ 2 शिक्षकों में से कोई भी शिक्षक यहां पढ़ने नहीं आता है और जब भी आते हैं तो वह बिस्तर लगा कर सो जाते हैं और बच्चे बाहर खेलते रहते हैं। स्कूल में बच्चों को मध्यान भोजन तक नहीं दिया जाता है। इस पर विधायक राजश्री आक्रोशित हो गए और उन्होंने तुरंत ग्रामीणों के सामने शिक्षक के बीआरसी को फोन करके गांव बुलवाया और उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी। साथ ही शिक्षकों की जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि मैं शिक्षा और स्वास्थ्य में अपने परिवार को भी बर्दाश्त नहीं करूंगी। मुझे सुचारू रूप से शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्थाएं चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News