शशांक शेखर बने MP के नए एडवोकेट जनरल, संभाला पदभार

9/24/2019 6:11:12 PM

जबलपुर: शशांक शेखर ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के नए एडवोकेट जनरल का पदभार संभाल लिया है। राजेंद्र तिवारी के निधन के बाद उन्हें एडवोकेट जनरल का प्रभार सौंपा गया है। राज्य के विधि एवं विधायी कार्य विभाग सचिव ने रविवार को इस संबंध में हाईकोर्ट रजिस्ट्रार को औपचारिक आदेश जारी कर दिए हैं।

शशांक शेखर का जन्म 6 फरवरी 1973 को जबलपुर में हुआ है। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई पूरी करने के बाद शशांक ने मप्र हाईकोर्ट में 1998 में नामांकन कराया। साल 2001 में उन्हें पैनल लॉयर नियुक्त किया। साल 2002 में उन्होंने स्वतंत्र रुप से वकालत शुरु की और 2008 में मप्र की स्टैंडिंग काउंसिल के केंद्रीय प्रशासनिक प्राधिकरण जबलपुर में शामिल हुए।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar