भोपाल के रहने वाले मर्चेंट नेवी में पदस्थ कैप्टन धर्मेन्द्र पारवानी की रहस्यमय मौत

12/20/2018 6:31:08 PM

भोपाल: मर्चेंट नेवी के कार्गोशिप से मैक्सिको के रास्ते चीन जा रहे भोपाल के कैप्टन धर्मेन्द्र की शिप पर ही संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। नेवी के ऑफिसर कार्गो शिप से कैप्टन का शव लेकर रवाना हो गए हैं। करीब 7 दिनों बाद उसका शव भोपाल पहुंचेगा। 

मर्चेंट नेवी के कार्गो शिपिंग में पदस्थ भोपाल के बैरागढ़ निवासी कैप्टन धर्मेंद्र पारवानी के पिता भी सेना में कर्नल हैं। कर्नल नारायण पारवानी के अनुसार धर्मेंद्र मैक्सिको के रास्ते चीन जा रहा था। इसके बाद उन्हें नेवी के अफसरों ने जानकारी दी कि बीच रास्ते में उनकी तबीयत बिगड़ गई है। बुधवार को नेवी अफसरों ने फोन पर बताया कि तबीयत खराब होने के बाद उसे हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। मौत का कारण अभी भी रहस्य बना हुआ है। कैप्टन धर्म की मौत की खबर से पिता कर्नल नारायण पारवानी, मां पुष्पा गहरे सदमे में हैं




6 जनवरी 2019 को धर्मेंद्र का 38वां जन्म दिन है। अपने फेसबुक पेज पर उसने अपनी लोकेशन शेयर करते हुए 13 दिसंबर की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे लिखा था कि, 23 दिन चीनी समुद्र जलयात्रा में मंजनीलो मैक्सिको की भूमि पर आखिरी दिन।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar