उज्जैन में शिप्रा उफान पर: रामघाट के मंदिर डूबे, निचले इलाके जलमग्न

Thursday, Sep 04, 2025-01:34 PM (IST)

उज्जैन। (विशाल ठाकुर): मध्य प्रदेश के उज्जैन में लगातार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। गुरुवार सुबह शिप्रा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे रामघाट और दत्त अखाड़ा घाट पर बने मंदिर पूरी तरह जलमग्न हो गए। कई जगह पानी मंदिरों के शिखरों तक पहुंच चुका है और घाट के पास बना छोटा पुल भी नदी की धारा में समा गया।

मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार रात से उज्जैन और आसपास के इलाकों—देवास और इंदौर में तेज बारिश होती रही। उज्जैन में अकेली रात में ही करीब 3.3 इंच पानी गिरा, जिसके साथ इस सीज़न की कुल बारिश लगभग 25 इंच पहुंच गई है।

PunjabKesariबारिश और नदी के उफान से शहर के निचले इलाके—चिंतामण, बेगमबाग, दौलतगंज और कर्नाटक क्षेत्र पानी में डूब गए हैं। सड़कों पर कमर तक पानी भर गया है, जिससे लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। जनजीवन अस्त-व्यस्त है और नगर निगम की टीमें लगातार राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

प्रशासन ने लोगों को सचेत करते हुए अपील की है कि वे शिप्रा नदी और घाटों के पास न जाएँ तथा सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News