शिवसेना ने किया वैलेंटाइन डे का विरोध, घूम रहे लव कपल्स से लगवाई उठक बैठक

2/14/2022 11:54:43 PM

सागर(देवेंद्र कश्यप): सागर में आज शिवसैनिक ने वैलेंटाइन डे का विरोध किया। शिवसैनिकों ने मकरोनिया पर एकत्रित होकर रैली निकालकर प्रेमी स्थलों राजघाट इको पार्क विश्वविद्यालय सिविल लाइन घूमते रहे, होटल, रेस्टोरेंट, रिसोर्ट, पार्क, धार्मिक स्थलों पर शिव सैनिकों की पैनी नजर रही। शिवसेना उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि शिवसैनिकों ने कालीचरण चौराहा पर पुलवामा में शहीद हुए 44 शहीदों चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर वैलेंटाइन डे का शहर भर में पुरजोर विरोध किया।

शिवसेना जिला प्रमुख दीपक सिंह लोधी ने कहा कई दिनों से शिवसेना द्वारा निरंतर चेतावनी के चलते अधिकांश रेस्टोरेंट्स में ताले लगे मिले। वहीं पार्कों को भी पुलिस ने बंद करते हुए प्रेमी युगल को घुसने नहीं दिया। सिविल लाइन के डोमिनोज में शिव सैनिकों ने अंदर घुसकर प्रेमी जोड़ों को पकड़ा और उठक बैठक लगाकर समझाइश देकर छोड़ दिया और प्रेमी जोड़ों को संदेश दिया कि वैलेंटाइन डे पर अपने माता-पिता का पूजन करें। देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलवामा के 44 जवानों की शहादत को याद करें।

meena

This news is Content Writer meena