आम आदमी बनकर आम जनता के बीच उतरे शिवराज, जाना हाल

12/23/2018 5:10:35 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश में 13 साल मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान अब कॉमन मैन बनने के बाद ठंड से जूझ रहे लोगों के हालात जानने निकल पड़े। शिवराज सिंह भोपाल के सुल्तानिया अस्पताल के सामने बने रैन बसेरा में पहुंचे।

यहां की व्यवस्थाओं से वह संतुष्ट दिखे। इस दौरान लोगों ने शिवराज के साथ फोटो भी खिंचवाया। दरअसल, शनिवार रात को शिवराज भोपाल की सड़कों पर निकल पड़े। शिवराज का काफिला पुराने भोपाल के सुल्तानिया अस्पताल के सामने बने रैन बसेरा पहुंचा।



शिवराज ने पहले तो बाहर अलाव के पास बैठे लोगों से बात की और उसके बाद रैन बसेरे में रात गुजारने वाले लोगों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने न्यू मार्केट स्थित रैन बसेरे का दौरा भी किया। इस दौरान शिवराज लोगों से मिलकर उनका हालचाल पूछ रहे थे। उन्होंने कहा कि दीन-दुखियों की सेवा ही उनके जीवन का लक्ष्य है।


 

 

 

इसके बाद शिवराज ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी कि 'रैनबसेरों में जो अपनापन, स्नेह और आशीर्वाद मिलता है, उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते। अद्भुत अविस्मरणीय प्रेम है आप लोगों का, इसके लिए हृदय से आभार'।

 

suman

This news is suman