शिवराज का कमलनाथ पर हमला, बोले- ''अब तक तो 6 सीएम बदल जाने थे''

2/11/2019 11:19:37 AM

भोपाल: कमलनाथ सरकार के राज में लगातार हो रहे अफसरों के तबादलों को लेकर अब सियासी बवाल शुरू हो गया है। विपक्ष की भूमिका निभा रही बीजेपी इसे मुद्दा बनाकर सरकार का जमकर घेराव करने मे जुटी है। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने अब कमलनाथ सरकार पर हमला बोला है। शिवराज का कहना है कि '60 दिन में वादे के मुताबिक तो अब तक 6 मुख्यमंत्री बदले जाने चाहिए थे।' शिवराज के बयान के बाद कांग्रेस हमलावर हो चली है औऱ जमकर पलटवार कर रही है।
 


 

तबादलों से अफसरों का मनोबल गिरता है-शिवराज
दरअसल, जब से कमलनाथ सरकार के हाथों में प्रदेश की बागडोर आई है तब से तबादलों का दौर जारी है। आए दिन अफसरों के तबादले हो रहे है। अब तक करीब दर्जनों की तादाद में अफसरों के तबादले हो चुके है, जिसको लेकर भाजपा ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है। मीडिया से चर्चा के दौरान शिवराज ने कहा कि 'बार-बार के तबादलों से अफसरों का मनोबल गिरता है। तबादलों के जरिए प्रदेश में अराजकता का माहौल बन रहा है। मुख्यमंत्री के नाम पर कोई सुपर पावर तबादलों में जुटा हुआ है। 15 दिन में अफसर को बदल देने से प्रशासनिक व्यवस्था पर बुरा असर पड़ता है । शिवराज ने कहा कि सब के सब को बदल डालूंगा प्रशासन नहीं चलता है।'



धान खरीदी पर भी उठाए सवाल
 शिवराज ने किसानों की धान खरीदी पर भी सवाल उठाए है। 25 लाख किसानों की कर्जमाफी शिवराज ने कहा कि 'सीएम कमलमाथ से मिलकर किसानों की समस्यायों को लेकर चर्चा करुंगा। कर्जमाफी को लेकर सरकार के अलग-अलग बयान सामने आता है। कभी 35 लाख तो कभी 25 लाख। 10 दिन मेंसरकार ने कर्जमाफी का वादा किया था। लेकिन दो महीने हो गए है और किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ है। 60 दिन में वादे के मुताबिक अब तक 6 मुख्यमंत्रियों को बदल जाना था। अगर ऐसा ही चलता रहा और किसानों की समस्या नही सुलझी तो बीजेपी आंदोलन करेगी।'

 

 

suman

This news is suman