कांग्रेस सरकार छलावा कर रही है, जो ज्यादा देर चलने वाला नहीं है- शिवराज सिंह

1/16/2019 12:02:07 PM

उज्जैन: मंगलवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों के कर्जमाफी की प्रक्रिया शुरू कर दी। इसके तहत किसानों को तीन रंग के फॉर्म उपलब्ध कराए गए हैं। फॉर्म भरवाने के बाद ही कर्जमाफी की प्रक्रिया आगे बढ़ पाएगी। इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। 

 

 

शिवराज ने कहा है कि 'अब कांग्रेस सरकार किसान कर्ज माफी के लिए फॉर्म भरवाना चाहती है, किसानों का क़ीमती समय बर्बाद करना चाहती है। इस नए नाटक से किसान को परेशान करना और इस पूरी प्रक्रिया को विलंबित कर लोकसभा चुनाव में इसका फ़ायदा उठाने की कोशिश करने के अलावा कोई तर्क नज़र नहीं आ रहा है।' शिवराज ने आगे कहा है कि 'सरकार के पास कर्ज माफी के अंतर्गत आने वाले सभी किसानों का रिकॉर्ड है। इधर-उधर की बात करने की बजाए सरकार को किसानों के बैंक खातों में सीधा कर्ज माफी की रकम डालनी चाहिए और प्रमाण पत्र जारी करना चाहिए। यह एक छलावा है और ज़्यादा चलने वाला नहीं है।'

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस समय उज्जैन दौरे पर हैं। इस बीच यहां की जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा।  

Vikas kumar

This news is Vikas kumar