शिवराज बोले- 'टाइगर अभी जिंदा है', संबल योजना को लेकर कमलनाथ सरकार को दी चेतावनी'

1/24/2019 7:53:12 PM

भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस समय किसानों की कर्जमाफी को लेकर लगातार कमलनाथ सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच उन्होंने भोपाल के भीम नगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 'जनता की सेवा करने के लिए मुझे किसी पद की ज़रूरत नहीं है। हम दोगुना ताकत से जनता के मुद्दे उठाएंगे। ये जनता ही हमारी असली ताकत है। इनकी ज़िंदगी में कोई कष्ट न हों, यही हमारा लक्ष्य है।'

 

 

सरकार कौन चला रहा है यह समझ से परे

शिवराज ने कमलनाथ सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 'समझ में नहीं आता यह सरकार कौन चला रहा है। जनता के हित के लिए कोई काम नहीं कर रहा है। किसानों की फसलें नष्ट हो रही हैं और शासन-प्रशासन हाथ पर हाथ रखे बैठा है। पाला से फसलें खराब हो गईं, मुख्यमंत्री क्या पटवारी तक खेतों में नहीं गया। मैं जब मुख्यमंत्री था, तो एक मिनट नहीं लगता था, खेतों में उतर जाता था।'




पूर्व सीएम ने कमलनाथ सरकार को बिजली बिल हाफ करने का वादा याद दिलाते हुए कहा कि 'सरकार ने कहा था कि बिजली बिल आधा करेंगे और मैंने गरीबों के लिए 200 रुपये प्रति माह की योजना बनाई थी। अब कांग्रेस को वादा निभाना पड़ेगा और 100 रुपये प्रति माह पर गरीबों को बिजली देना होगा।' इसके बाद उन्होंने कहा कि गरीबों के अधिकार की लड़ाई हम मिलकर लड़ेंगे। चिंता मत करना गरीबों का हक नहीं छीनने देंगे। जरूरत पड़ी तो अपनी जिंदगी दांव पर लगा देंगे। तुम्हारे हक को कोई नहीं छीन सकेगा। तुम्हारा अधिकार तुम्हें मिलेगा। मेरे गरीब भाइयों, बहनों, घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि टाइगर अभी जिंदा है।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar