शिवराज कैबिनेट के फैसले, इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

11/16/2021 8:13:55 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश के शिवराज कैबिनेट की आज अहम मीटिंग हुई। इसमें कुछ बड़े फैसलों पर मुहर लगी।

 



ये रहे सभी फैसले...
-CM उद्यम क्रांति योजना को मिली मंजूरी
-12वीं पास 18 से 40 साल उम्र के युवा योजना के पात्र होंगे
-निर्माण सेक्टर पर एक से 50 लाख तक लोन मिल सकेगा
-लोन गारंटी और 3% ब्याज सब्सिडी सरकार की ओर से दी जाएगी
-सर्विस सेक्टर पर एक से 25 लाख तक लोन मिल सकेगा
-लोन गारंटी और 3% ब्याज सब्सिडी सरकार की ओर से दी जाएगी
-सरकार ने ATF पर वैट दर को घटाया
-ATF पर वैट दर 25% से घटाकर 4% की गई
-फ्लाइट बढ़ने के साथ किराया कम होने की उम्मीद
-जबलपुर में राजा शंकर शाह म्यूजियम बनेगा
-CSR और CER फंड का इस्तेमाल वृक्षारोपण में किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी
-लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और सदस्य पद पर नियुक्ति को मंजूरी
-प्रोफेसर राजेश लाल मेहरा अध्यक्ष पद पर नियुक्ति
-डॉक्टर कृष्ण कांत शर्मा सदस्य नियुक्त किये गए

meena

This news is Content Writer meena