कांग्रेस पर जमकर बरसे शिवराज, बताया ''नेताओं को क्यों गुस्सा आता है''

11/9/2018 6:12:19 PM

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज आज राजगढ़ जिला मुख्यालय पर भाजपा के पांचो उम्मीदवारो के नामांकन फॉर्म भरवाने पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश को बर्बाद कर दिया और अब उनके नेता कहते हैं कि गुस्सा आता है। उनके गुस्सा का हमें क्या करना है? एक किसान का बेटा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर 13 साल से बैठा है, 15 साल से कांग्रेस सत्ता से बाहर है, जनता का प्यार मुझे मिलता है, इसीलिए कांग्रेस को गुस्सा आता है। 

सीएम यही नही रुके उन्होंने आगे कहा कि  कांग्रेस ने आज कल एक विज्ञापन चला रखा है कि गुस्सा आता है। मैं पूछना चाहता हूं क्या आपको गुस्सा आता है। नही ना हां सिर्फ कांग्रेसियो को गुस्सा आता क्योकि उनको सपने मे भी कुर्सी आती है, उनको सत्ता सुख चाहिए इसलिए कांग्रेसियो को गुस्सा आता हे। मैने बुजुर्गो को तीर्थ दर्शन कराया इसलिए कांग्रेसियो को गुस्सा आता है। हमने भांजियों को लाडली लक्ष्मी बना कर लखपति बनाया, इसलिए कांग्रेसियो को गुस्सा आता है। 





हमने राजगढ़ को कुण्डालिया मोहनपूरा और रेसाई जैसे बांध देकर कुशलपूरा बांध बना कर सिंचाई क्षमता मे मजबूत किया इसलिए कांग्रेसियो को गुस्सा आता है। जब किसानों को उनके पसीने की पूरी कीमत दिलवाता हूँ, प्रदेश में सड़कों का जाल बिछवाता हूँ। गरीबों को सस्ती बिजली उपलब्ध करवा कर उनके बड़े-बड़े बिजली के बिल भरवाता हूं तो काँग्रेस को गुस्सा आता है।

 

suman

This news is suman