अग्निकांड पीड़ित किसानों से मिलने पहुंचे शिवराज, सरकार से मुआवजा देने की मांग

4/7/2019 1:36:52 PM

भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने होशंगाबाद के अग्नि पीड़ित किसानों के बीच पहुंचे और उन्हें सहायता का आश्वासन दिलाया। पूर्व सीएम ने कमलनाथ सरकार से पीडि़त किसानों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की है। कहा कि 'ऐसी भयानक आग हमने अपने जीवन में न ही देखी न सुनी। घायलों को देखा तो दिल व्यथित हो गया। दोनों तरफ खेतों में भयानक आग लगी थी। रास्ते में ही कई लोग झुलस गए'। होशंगाबाद एवं सुहागपुर विधानसभा के बरा बाजार, कला नीमसार, चंद्रपुरा, लोहारिया, मोर कलाई, तारा अरोड़ा, ग्वारी खुर्द, धौखेड, पथौरी, वसुनिया, जवानी राजपुरा, जवानीबीच सहित कई गांव प्रभावित है।
 

 

घायलों को 50-50 हजार रूपए तत्काल दिए जाए-शिवराज
शिवराज ने आगे कहा कि 'प्रदेश सरकार से मांग करते है कि मृतक के परिवार को 5-5 लाख रूपए दिए जाए। घायलों को 50-50 हजार रूपए तत्काल दिए जाए और इलाज का पूरा खर्चा उठाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ से बात करके आग्रह करेंगे कि अग्नि का आकंलन कर शीघ्र मुआवजा दिया जाए। शिवराज ने कहा मैं पहले तो यह चाहता हूँ कि पीड़ित किसानों को जल्द से जल्द राहत मिल जाए। इसके अलावा अपने किसान भाइयों से आग्रह करूंगा कि जब दूसरे किसान की फसल खड़ी हो तो नरवाई में आग न लगाएं। इससे कई किसानों की ज़िंदगी जल जाती है'।
 

suman

This news is suman