पत्र लिखने के बाद अब शिवराज ने दिया अल्टीमेटम, CM से करेंगे मुलाकात

Monday, Feb 11, 2019-03:28 PM (IST)

भोपाल: सत्ता से बेदखल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों के मुद्दे पर कमलनाथ सरकार की घेराबंदी करने में जुटे हुए हैं। कमलनाथ को कई पत्र लिखने के बाद अब शिवराज ने अल्टीमेटम दिया है।

PunjabKesari

शिवराज ने दी आंदोलन की चेतावनी
उन्होंने कहा कि 'मध्य प्रदेश में किसान बेहाल हैंं. इसके लिए मैं कई बार पत्र लिखकर मुख्यमंत्री महोदय को इसके बारे में सूचित कर चुका हूं, लेकिन कोई हल नहीं निकला। इसलिए अब मैं खुद मिलूंगा। लेकिन अगर तब भी किसानों की समस्याओं का हल नहीं निकला, तो मेरे पास किसानों की समस्या दूर करने के लिए अंतिम उपाय आंदोलन के अलावा कुछ नहीं बचता है। मैं आंदोलन करूंगा।'


PunjabKesari

 उन्होंने  किसानों की कर्जमाफी पर कहा कि 'सीएम कमलमाथ से मिलकर किसानों की समस्यायों को लेकर चर्चा करुंगा। 'कर्जमाफी में सरकार का अलग अलग बयान सामने आता है, कभी 35 लाख तो कभी 25 लाख। 10 दिन में सरकार ने कर्जमाफी का वादा किया था, लेकिन दो महीने हो गए हैॆ और अब तक किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News