कांग्रेस के पूर्व मंत्री नहीं छोड़ रहे बंगला, शिवराज सरकार ने भेजा बेदखली का नोटिस

5/20/2020 1:28:38 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने पूर्व सरकार में मंत्री रहे विधायकों को बंगले खाली करने का नोटिस जारी हुआ है। नोटिस के बाद भी बंगला खाली नहीं करने पर बेदखली का नोटिस भी जारी किया गया है। गृह विभाग की उप सचिव वंदना शर्मा ने यह नोटिस जारी किया है।
कमलनाथ सरकार जाने के बाद भी जो नेता सरकारी बंगलों में रह रहे हैं उन्हें तुरंत बंगला खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में यदि पूर्वमंत्री तय तिथि के बीच बंगला खाली नहीं करते तो उनके खिलाफ बेदखली का नोटिस भी जारी किया गया है।

गृह विभाग ने बेदखली का नोटिस किया जारी
कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे डॉ गोविंद सिंह, तरुण भनोत, सज्जन सिंह वर्मा, हुकुम सिंह कराड़ा, बृजेंद्र सिंह राठौर, ओमकार सिंह मरकाम, प्रियव्रत सिंह, सुखदेव पांसे, उमंग सिंगार, पीसी शर्मा, कमलेश्वर पटेल, लखन घनघोरिया, सचिन यादव और सुरेंद्र बघेल को नोटिस जारी किया गया है।

meena

This news is Edited By meena