12 जनवरी को 3 लाख बेरोजगारों को लोन देगी शिवराज सरकार

1/4/2022 2:42:41 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया है। सरकार स्वामी विवेकानंद जयंती को रोजगार दिवस के रुप में मनाएगी। इसके तहत 12 जनवरी को तीन लाख लोगों को लोन दिया जाएगा। शिवराज सरकार ने रोजगार के लिए लोन देने की घोषणा की है। उन्होंने हर महीने 2 से 3 लाख लोगों को रोजगार से जोड़ने के निर्देश दिए हैं।

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट बैठक से पहले मंत्रिमंडल के सदस्यों से सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के आंकड़ों पर चर्चा करते हुए कहा कि मप्र में बेरोजगारी सबसे कम है। इसका कारण कोरोनकाल में भी प्रदेश में उद्योग लगाना और निवेश आना रहा है।
 

एक दिन में 15-18 साल के बच्चों में एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन पर बधाई दी। उन्होंने वैक्सीनेशन में मंत्रियों की ड्यूटी लगाते हुए कहा कि अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में वैक्सीनेशन की सीधी कमांड खुद मंत्री संभालेंगे।

 

 

meena

This news is Content Writer meena