6 साल से शिवराज ने नहीं भरा था बिजली बिल, कार्रवाई के डर से कराया जमा

9/24/2019 3:28:01 PM

विदिशा: कमलनाथ सरकार के खिलाफ बिल को लेकर मोर्चा खोलने वाले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद 2013 से बिजली का बिल नही भरा है। शिवराज पर 1 लाख 26 हजार का बिल बकाया है, जबकि बिजली विभाग ने कई बार उन्हें बिल जमा कराने का नोटिस भी जारी किया था। इसका खुलासा कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने किया। वहीं मामला गर्माया तो शिवराज कार्रवाई के डर से आनन-फानन में बिजली का बिल भर दिया है।

दरअसल, सोमवार को मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक शशांक भार्गव ने बिजली बिल और नोटिस की कॉपी जारी करते हुए आरोप लगाया था कि विदिशा के शेरपुरा स्थित मकान में शिवराज करीब 25 वर्षों से रह रहे हैं। इस मकान की मालकिन लीलाबाई है। वहीं सब मीटर चौहान ने ले रखा है, लेकिन वर्ष 2013 से उनके द्वारा बिजली बिल जमा नहीं किया गया। बता दें कि 2013 से वर्ष 2018 तक चौहान ही प्रदेश के सीएम थे। जिसके चलते कंपनी के अधिकारियों ने न कनेक्शन काटा और न ही राशि जमा कराई। उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में 13 सितंबर को बिजली कंपनी ने लीलाबाई के नाम नोटिस जारी कर 7 दिनों में बिजली बिल की बकाया राशि जमा करने के निर्देश दिए थे। राशि जमा नहीं करने पर बिजली कनेक्शन काटने की चेतावनी दी गई थी।लेकिन कुछ नही हुआ। इधर, सोमवार को जैसे ही मामला मीडिया के सामने आया तो उन्होंने यह राशि बिजली कंपनी में जमा करा दी। 

 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar