शिवराज ने नेहरु की कार्यशैली पर उठाए सवाल, दिया ये विवादित बयान

10/31/2018 3:43:14 PM

भोपाल : मध्यप्रदेश चुनाव से पहले बयानबाजी का दौर तेजी से चल रहा है। बुधवार को सरदार पटेल की जयंती पर सीएम शिवराज ने पंडित नेहरू की कार्यशैली पर सवाल उठाए है। सीएम ने पण्डित नेहरू को निशाने पर लेते हुए कहा कि नेहरू की वजह से एक तिहाई कश्मीर पाकिस्तान के कब्जे में है, नहीं तो आज कश्मीर हमारा होता। सीएम ने आगे कहा कि आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है, मैं ऐसे महापुरुष को नमन करता हूं वे राष्ट्रीय एकता के प्रतीक थे। यह बात सीएम शिवराज ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। वही कांग्रेस ने सीएम के इस बयान की निंदा की है। 


 

सीएम ने कहा कि मां नर्मदा के तट पर देश की महान विभूति लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का लोकार्पण गौरवशाली भारत के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय की शुरुआत है। मां नर्मदा की पवित्र कल-कल धारा की तरह सरदार पटेल का नाम अनंतकाल तक अमर रहेगा। भारत के जन-मन-नायक लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को जयंती पर सादर नमन करता हूँ । आपने संपूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित कर भारत के गणराज्य स्वरूप को साकार किया। देश की एकता-अखंडता की रक्षा के लिए आप युवाओं के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे।

 

suman

This news is suman