कोरोना इफेक्ट: शिवराज ने कमलनाथ सरकार के इस आदेश को किया स्थगित, कर्मचारी संघ ने जताई नाराजगी

4/3/2020 5:40:21 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने राज्य के अधिकारियों और कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते में वृद्धि संबधी कमलनाथ सरकार का फैसला स्थगित कर दिया है। इसे लेकर कर्मचारी संघ में खासा रोष देखने को मिल रहा है। आपकों बता दें कमलनाथ सरकार ने प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में जो 5% की वृद्धि की गई थी। लेकिन देशभर में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। मध्य प्रदेश में अब तक इसके 120 मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में अभी और भी मामले बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। वहीं दूसरी और लॉकडाउन के कारण घरों में बंद लोगों को मूलभूत सुविधाएं देना भी सरकार के सामने बड़ी चुनौती है। आशंका जताई जा रही है कि शिवराज सरकार का यह फैसला कोरोना इफेक्ट का ही एक हिस्सा है।



मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के महामंत्री लक्ष्मी नारायण शर्मा के अनुसार, प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में जो 5% की वृद्धि की गई थी। संबंधी आदेश को स्थगित कर दिया है। जिसके चलते प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी को 1000 से लेकर 6000 तक का मासिक नुकसान होगा। एक और जहां मार्केट में महंगाई पैर पसारे रही है वहीं दूसरी ओर जुलाई 2019 से लंबित महंगाई भत्ता जो बड़ी मुश्किल से पिछली सरकार ने कर्मचारियों को दिया था उसे रोक देना कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात है साथ ही इससे कर्मचारी जगत में एक बड़ी नाराजगी भी बढ़ेगी। क्योंकि कर्मचारी सरकार से कंधे से कंधा मिलाकर 1 दिन का वेतन देने का ऐलान पहले ही कर चुका है। ऐसे में बिना कर्मचारियों को विश्वास में लिए। बढ़ाए हुए महंगाई भत्ते को स्थगित करना एक ऐसा कृत्य हैं जो नैसर्गिक न्याय के विरुद्ध भी है और कर्मचारी जगत इसकी घोर निंदा भी करता है।

meena

This news is Edited By meena