शिवराज ने CM कमलनाथ को जमकर सराहा, राहुल गांधी पर किए जुबानी हमले

4/22/2019 3:40:02 PM

भोपाल: सीएम कमलनाथ ने लोकसभा चुनाव से पहले पूर्ण बहुमत की बात न कहकर सबकों सकते में डाल दिया है। कांग्रेस के अंदरखानों में हड़कंप की स्थिति है, वहीं बीजेपी जमकर चुटकी ले रही है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रशंसा की है। शिवराज ने कहा कि, मैं कमलनाथ की प्रशंसा की, जो उन्होंने लोकसभा चुनाव में अपनी हार स्वीकार कर ली है। 
 


दरअसल, मीडिया से चर्चा के दौरान शिवराज ने कमलनाथ द्वारा किए गए दावे को लेकर कहा कि, मैं मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रशंसा करता हूं, कि उन्होंने सच स्वीकर कर लिया है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार नही बन रही। एक तरह से उन्होंने यह भी स्वीकार कर लिया है कि राहुल गांधी के पीएम बनने की संभावनाएं नहीं है। 




राहुल गांधी पर साधा निशाना 
वहीं शिवराज ने एक बार फिर राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश त्रिशंकु सरकार नहीं चाहता, मजबूत सरकार चाहता है। पीएम मोदी बने, एक मजबूत सरकार बने, कांग्रेस मुकाबले में कहीं नहीं है। पूरे देश में कांग्रेस 100 -125 सीटों पर लड़ रही है, बाकी सीटों पर अलग -अलग पार्टियां है ,जो गठबंधन से लड़ रही है जिन्हें में ठगबंधन कहता हूं। कांग्रेस चुनाव के पहले ही पराजय स्वीकार कर चुकी है, कमलनाथ ने सच तो स्वीकार किया, अब राहुल गांधी को स्वीकार करना बाकी है।

suman

This news is suman