शिवराज की ''संबल योजना'' में 13 सौ करोड़ का घोटाला हुआ- राकेश सिंह

1/5/2019 11:28:46 AM

भोपाल: प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में वापसी के बाद से ही लगातार एक्शन में है। इसी बीच कांग्रेस सचिव राकेश सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि, 'संबल योजना के तहत 1300 करोड़ रुपए का घोटाला किया गया। घोटाले में दो आईएएस अफसरों के शामिल होने का आरोप है। राकेश सिंह ने इस मामले की जांच कराने के लिए एसआईटी गठित करने की मांग की है। राकेश सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है। राकेश के अनुसार उनके पास इस घोटाले से संबंधित दस्तावेज भी मौजूद हैं।



 

बता दें कि प्रदेश में बनी नई सरकार लगातार एक्शन मोड पर है। पूर्व की शिवराज सरकार की कई योजनाओं पर ब्रेक लग सकता है। किसानों के लिए उपज का सही मूल्य दिलाने के लिए लागू की गई भावांतर योजना भी बंद किया जा सकता है। वहीं कृषि मंत्री सचिन यादव ने खंडवा में कहा कि सभी योजनाएं बंद कर दी जाएंगी, जो शिवराज सरकार में भ्रष्टाचार का कारण बनी है।
 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar