युवाओं को साधने के लिए शिवराज का एलान, बोले-स्टार्टअप हब बनेगा MP

10/28/2018 3:56:11 PM

भोपाल: विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां युवाओं को अपनी ओर साधने में लगी हैं। वहीं प्रदेश की शिवराज सरकार भी युवा वोटरों को लुभाने के लिए वादों की बौछार किए हुए है, सीएम ने युवाओं के लिए प्रदेश में स्टार्ट हब बनाने का एलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि, आने वाले समय मे प्रदेश को स्टार्टअप का हब बना देंगे। स्टार्टअप में सरकार पैसा लगाएगी। कला संस्कृति के क्षेत्र में भी आगे आने की जरूरत है। समृद्ध मध्यप्रदेश में युवा अपनी प्रतिभा का प्रकटीकरण कर सकें, और इसको स्थान में रखा जाएगा। नर्मदा एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ औद्योगिक कॉरिडोर बनाये जाएंगे। उद्योगों का जाल बिछाएंगे। ग्वालियर-चम्बल में औद्योगिक कॉरिडोर डेवलप करेंगे।  

बता दें कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित 'युवा मतदाता टाउन हॉल' में जनता को संबोधित करने के दौरान यह बातें कहीं। इस बीच उन्होंने कांग्रेस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह ने प्रदेश का बंटाढा़र कर दिया। इनके राज में व्यायाम की जरूरत नहीं पड़ती थी, सड़कों पर इतने गड्ढे होते थे कि अपने आप ही एक्सरसाइज हो जाती थी। मध्यप्रदेश में सड़कों का अता-पता नहीं था। हमने पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा दिया, चंबल की जमीन कभी बंदूकों की आवाज गूंजती थी, मेरी सरकार आते ही सबसे पहले हमने यह तय किया कि, प्रदेश में या तो डाकू रहेंगे या तो शिवराज। 
 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar