शिवराज की निराशा अभद्र अमर्यादित भाषा में बदल गई है: मंत्री जीतू पटवारी

12/7/2019 7:06:40 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री जीतू पटवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी विचारधारा नकारात्मक हो गई है। सागर में यूरिया के लिए आंदोलन के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए शिवराज सिंह ने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि, 'कमलनाथ तू किस खेत की मूली है।' जीतू पटवारी ने कहा कि ये शिवराज सिंह चौहान की भाषा तो नहीं थी। मुख्यमंत्री पद से हटते ही शिवराज सिंह की निराशा अभद्र अमर्यादित भाषा में बदल गई है।

इस दौरान जीतू पटवारी ने शिवराज सिंह चौहान को जवाब देते हुए कहा कि, 'कमलनाथ उसी खेत की मूली हैं, शिवराज सिंह जी जिस खेत की मूली आप थे। साढ़े 7 करोड़ जनता ने वोट किया था और साढ़े 12 साल तक आप मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे। दुख इस बात का है कि शिवराज सत्ता में रहते थे तब अलग थे अब बदल क्यों गए हैं। गुस्सा इस बात का है कि उनकी भाषा में अमर्यादा है।'

मध्य प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार सही समय पर जाग जाती तो संकट ना होता। जीतू पटवारी ने कहा कि यूरिया के लिए सरकार सही समय पर ही जागी थी। भारी बारिश के चलते इस बार पिछले साल के मुकाबले ज्यादा आबंटन की मांग भी की थी, तब जबकि केंद्र सरकार का सर्कुलर जारी हुआ था। सारे राज्यों ने केंद्र सरकार से यूरिया की मांग की थी। केंद्र सरकार ने 18 लाख मीट्रिक टन के एवज में 15 लाख 40 हजार मीट्रिक टन ही दिया। पटवारी ने कहा कि ऐसे में दोषी केंद्र है या राज्य सरकार। उन्होंने कहा कि, 'शिवराज सिंह चौहानजी आपको जनता को बताना होगा कि आखिर यूरिया संकट के लिए कौन जिम्मेदार है?'

उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराजजी आप सीएम कमलनाथ का झूठा पानी पी लो, तो जिस तरह से कमलनाथजी सोचते हैं, थोड़ा सा सोचने लगो आप भी। किस तरह की राजनीति करना चाहते हैं शिवराज सिंह चौहानजी।'

Jagdev Singh

This news is Edited By Jagdev Singh