कोरोना संकट में शिवराज की दरियादिली, MP में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों की मदद के उठाए ये कदम

3/30/2020 2:19:55 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी संवेदनशीलता के लिए जाने जाते हैं, ऐसे समय में जब पूरे देश में लाक डाउन हैं उस समय में भी सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनी प्रदेश की जनता का लगातार ध्यान रख रहे हैं। संकट की इस घड़ी में लोगों को किसी तरह की तकलीफ परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल रख रहे हैं।साथ ही प्रदेश के अन्य प्रदेशों में फंसे नागरिकों को वापस बुलाना और जो लोग अन्य राज्यों में फंसे होने की खबर मिलने के तुरंत बाद ही उस पर एक्शन ले रहे हैं।



ताजा मामला मध्यप्रदेश के इंदौर के पास के पीतमपुर का है। जहां पीथमपुर में छत्तीसगढ़ के कुछ मज़दूर फंसे हुए थे इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ के एक पत्रकार जेपी त्रिपाठी ने ट्वीट कर सीएम शिवराज को दी। जिसमें जेपी ने लिखा कि, न खाने को रोटी है न जेब मे पैसे है घरवाले भी परेशान है ये व्यथा पीथमपुर में फंसे मजदूरों की है मुख्यमंत्री शिवराज जी संज्ञान ले इनकी गुहार जल्द सुन ले। जेपी त्रिपाठी के ट्वीट के जवाब में सीएम शिवराज ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर से जवाब देते हुए लिखा-धन्यवाद जय प्रकाश जी, समस्या के समाधान के लिए जिला एवं स्थानीय प्रशासन को निर्देशित कर दिया गया है और जल्द ही इसका निराकरण किया जाएगा। सीएम के ऑफिस से जवाब देने के बाद उन सभी मज़दूरों को गाड़ी की व्यवस्था करवा कर उनके घर रवाना करवा दिया गया है।

meena

This news is Edited By meena