शिवराज के बाबा मंत्री की अपील, सरकार ‘गाय मंत्रालय’ का करे गठन

6/20/2018 7:19:57 PM

भोपाल : मध्यप्रदेश सरकार में राज्य मंत्री से कैबिनेट मंत्री बने तपोनिधि निरंजनी अखाड़ा के महामण्डलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि महाराज ने मध्यप्रदेश सरकार से एक गाय मंत्रालय का गठन करने का अनुरोध किया है। जिसके लिए उन्हें समर्थन मिल रहा है।

 


बाबा मंत्री ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार एक गाय मंत्रालय का गठन करेगी। उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज खुद एक किसान हैं और मेरे जैसे लोग इस में उनकी मदद करेंगे। मुझे जनता से पूर्ण समर्थन भी मिल रहा है।

बाबा ने कहा कि जब आंनद मंत्रालय (खुशी का मंत्रालय) गठित किया जा सकता है तो गौ मंत्रालय क्यों नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि सीएम ने अपने घर गायें रखी हुई हैं। गौ संवर्धन ने इस संबंध में एक प्रस्ताव सीएम शिवराज को भेजा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में गौ मंत्रालय का काम पशुपालन विभाग देखता है। लेकिन इस मंत्रालय को पशुओं की श्रेणी से अलग किया जाए। इससे बेरोजगारों को नौकरी के अवसर भी प्राप्त होंगे।

Prashar

This news is Prashar