किसानों से किया हर वादा पूरा करवाउंगा, नहीं किया तो टाइगर अभी ज़िंदा है- शिवराज

2/2/2019 1:38:07 PM

भोपाल: कर्जमाफी के मुद्दे को लेकर बीजेपी कमलनाथ सरकार पर हमलावर है। अब पूर्व सीएम शिवराज ने कमलनाथ सरकार को चेतावनी देते हुए कहा  है कि, "80 लाख किसानों के खाते में दो-दो लाख नहीं डाले गए तो लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश की सरकार ठप्प कर दूंगा'।  उन्होंने कहा 'टाइगर अभी जिंदा है चिंता की बात नहीं है। दमखम अभी बाकी है।' 

 

 

दरअसल, शिवराज शुजालपुर में आयोजित मुख्यमंत्री अधोसंरचना कार्यों के भूमि पूजन समारोह में जनता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'पहले कलम की ताकत से लोगों के काम करता था अब मुझे लड़कर जनता के काम कराना पड़ेंगे। हार-जीत से फर्क नहीं पड़ता। अगर कांग्रेस सरकार ने जनता से किए वादे पूरे नहीं किए तो लोकसभा चुनाव के बाद सरकार को ठप्प कर दूंगा।"


 


 

शिवराज ने आगे कहा कि 'कर्जमाफी के नाम से किसानों को परेशान किया जा रहा है। कर्जमाफी का वादा निभाना पड़ेगा और नहीं निभाया तो हम सड़कों पर उतरकर निभवाएंगे। जिन किसानों ने कर्ज भर दिया है, उनके भी रुपए वापस होने की बात शिवराज ने उठाई।'

 

suman

This news is suman