शिवराज बोले- ''मैं जनता की चिंता में नहीं सोता और कांग्रेस की नींद मेरे कारण उड़ी हुई है''

11/22/2018 10:46:47 AM

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को बालाघाट, नरसिंहपुर व दमोह जिले में 5 चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इन सभाओं में उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाने साधे। वारासिवनी व बैहर की सभाओं में शिवराज ने कहा, 'मैं जनता की चिंता में नहीं सोता और कांग्रेस की नींद मेरे कारण उड़ी हुई है'। दमोह में शिवराज ने कहा, 'आज हमने प्रदेश में अच्छी सड़कें बना दीं, बेहतर बिजली दी, सुरक्षा दी, किसानों को समृद्ध किया है और हमारे इसी विकास से कांग्रेस गुस्सा है। उन्होंने कहा कि विकास की दौड़ में जबेरा पिछड़ गया है और कांग्रेस ने कभी विकास के लिए नहीं, बल्कि विनाश के लिए ही कार्य किया है'। 



कमलनाथ लोगों को डरा रहे हैं  यहां शिवराज ने कांग्रेस को हिंदुस्तान की सबसे बड़ी साम्प्रदायिक पार्टी बताते हुए कहा- 'कमलनाथ लोगों को डरा रहे हैं। वे कहते हैं कि कांग्रेस को वोट नहीं दिया तो संघ वाले खा जाएंगे। कांग्रेस वाले अब किसानों का कर्ज माफ करने की बात कर रहे हैं, उनसे पूछा जाए कि कर्नाटक और पंजाब में उन्होंने किसानों का कर्ज माफ क्यों नहीं किया'। 
 

suman

This news is suman