शिवराज बोले- ''जब मैं मध्यप्रदेश में विकास करता हूं तो कांग्रेस को गुस्सा आता है''

11/18/2018 2:35:06 PM

भोपाल: आगामी विधानसभा चुनाव की तारीख 28 अक्टूबर नजदीक ही है और सभी राजनीतिक पार्टियों का प्रचार-प्रसार का दौर अपनी चरम सीमा पर है। इसी क्रम में आज मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान पिपरई में भाजपा के प्रत्याशी डॉक्टर के पी यादव के पक्ष में एक आम सभा को संबोधित करने आए। यहां उन्होंने कहा कि 15 साल से भाजपा पार्टी मध्य प्रदेश मैं अपनी सरकार बनाए हुए और गरीब किसानों एवं सभी के हितों के लिए कार्य कर रही है और मैं भी 15 साल से जनता की सेवा में लगा हुआ हूं। वहीं आगे अपने भाषणों में काग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बारे में बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता नींद में भी मुझे याद करते हैं और कहते हैं हे कुर्सी तू कब इसको छोड़ेगी।



उन्होंने सिंधिया पर जमकर तंज कसते हुए कहा कि 'मैं मध्य प्रदेश में विकास करता हूं तो इनको गुस्सा आता है, मैं किसान के हित में कार्य करता हूं तो कांग्रेस पार्टी को और इस के वरिष्ठ नेताओं को गुस्सा आता है। मैं किसान का कर्जा माफ करता हूं तो इनको गुस्सा आता है। मैं प्रदेश में विकास की बात करता हूं तो इनको गुस्सा आता है। मैं किसान को बिजली मुफ्त देता हूं तो इनको गुस्सा आता है मैं जनकल्याणकारी योजनाएं बनाता हूं। तो इनको गुस्सा आता है।'

suman

This news is suman